द फॉलोअप डेस्क, देवघर
अगर आप नए साल में बाबा धाम के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नए साल का पहला दिन बाबा धाम का दर्शन शुल्क महंगा होगा। वैसे श्रद्धालु जो नए साल में पिकनिक जाने के बजाये बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने देवघर जाना पसंद करते हैं उन्हें एक जनवरी को दर्शन करने के लिए आम दिनों की तुलना में दोगुने पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
दरअसल, एक जनवरी को जो श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन जल्दी में करना चाहते हैं उन्हें 600 रूपये देने पड़ेंगे। आपको बता दें कि यह शुल्क आम दिनों की तुलना में दोगुना होगा। आम दिनों में बाबा भोलेनाथ के जल्दी दर्शन के लिए 300 रूपये लगते हैं। बता दें वैसे श्रद्धालुओं को एक विशेष लाईन के जरिये बाबा भोलेनाथ के दर्शन जल्दी करए जाते हैं।
केवल एक जनवरी को ही लगेंगे 600 रूपये
देवघर डीसी विशाल सागर और मंदिर प्रबंधन के बीच शनिवार को एक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने ये निर्देश दिए कि एक जनवरी को विशेष लाईन वाले श्रद्धालुओं को 600 रूपये देकर दर्शन कराये जायेंगे। देवघर मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि एक जनवरी के दिन दर्शनम कूपन में बढ़ोतरी की गई है। दर्शनम कूपन में 300 रूपये का इजाफा किया गया है। दर्शनम कूपन के रेट में बढ़ोतरी कर 600 रूपये कर दिए गए हैं। रमेश परिहस्त ने बताया कि नए साल के पहले दिन प्रत्येक वर्ष देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुचंते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय ली गई है। हालांकि, यह केवल एक जनवरी तक ही मान्य होगा।