logo

आपके इलाके का भी चापाकल है खराब तो इस नंबर पर करें कॉल, समस्या हो जाएगी हल

मपोजोकोत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
अगर आपके इलाके का भी चापाकल खराब है तो अब एक कॉल पर आपकी समस्या ठीक हो सकती है। रांची डीसी ने दो नंबर जारी किए है जिसपर कॉल कर आप अपने इलाके के खराब चापाकल की स्थिति के बारे में जानकारी दे सकते हैं। दरअसल गर्मी में पेयजल संकट न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने फरवरी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रखंडों के खराब चापानलों की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त के निर्देश के बाद पेयजल विभाग ने सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम बनाना शुरू कर दिया है और इसमें कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। ये वो नंबर 7870090130 और 6205199525 है जिसपर आपक कॉल कर खराब चापाकल के बारे में बता सकते हैं। 


सभी कंट्रोल रूम में शिकायत रजिस्टर भी रखा जा रहा है। आमलोग अपनी शिकायत रजिस्टर में दर्ज कर सकते हैं। संबंधित पदाधिकारियों को दर्ज शिकायतों की निगरानी भी करनी है। शिकायतों को दूर करने के बाद मुख्यालय को रिपोर्ट भी भेजने को कहा गया है। शिकायत केंद्र और कंट्रोल रूम सभी कार्यदिवस के दिन कार्यरत रहेंगे। सहायक अभियंताओं को चापानलों की मरम्मत के लिए गैंग का गठन कर दर्ज शिकायतों को दूर करने स्थल पर जाएंगे


उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों और पेयजल विभाग के पदाधिकारियों को खराब पड़े चापानलों की मरम्मत करने का निर्देश दिया है। जनप्रतिनिधियों को भी अपने-अपने इलाके के खराब चापानलों की सूची तैयार कर संबंधित विभाग को भेजने को कहा गया है। पेयजल विभाग ने कांके, रातू, नगड़ी, लापुंग, इटकी, चान्हो एवं खलारी प्रखंड में फिलहाल कंट्रोल रूम शुरू दिया है। आमलोग पानी नहीं मिलने, खराब चापानलों और मोटर से जुड़ी समस्याएं यहां बता सकते हैं। हर प्रखंड के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।