logo

gumla : गुरदरी के पहाड़ों से भारी मात्रा में विस्फो'ट'क बरामद, सुरक्षाबलों के खिलाफ कभी भी हो सकता था इस्तेमाल

vispa.jpg

गुमलाः
झारखंड पुलिस इनदिनों लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है। पिछले कुछ दिनों में विभिन्न नक्सली संगठनों के कई माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में गुमला पुलिस बिशनपुर प्रखंड के  गुरदरी इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। भाकपा माओवादियों ने विस्फोटक सामग्री को गुरदरी के पहाड़ों में छिपा कर रखा था। बरामद विस्फोटक सामग्री में भारी मात्रा में विस्फोटक जिलेटिन वायर बरामद किया गया है।


 गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
दरअसल गुमला पुलिस पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि तेंदार डुमरपाट जंगल में भाकपा माओवादियों ने एक गुफा में विस्फोटक छिपाकर रखा है।  जिसका उपयोग नक्सली कभी भी पुलिस के खिलाफ कर सकते हैं। इस सूचना पर अधिकारियों के निर्देश पर गुरदरी थाना प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे।

 


गुफा से मिला विस्फोटक
पुलिस  सर्च करते हुए तेंदार डुमरपाट जंगल पहुंची थी।  यह जंगल काफी घना है। नदी भी जंगल के बीच से गुजरती है। पुलिस ने जंगल में छिपाकर रखे गये विस्फोटक की तलाश की, जब एक गुफा की खुदाई की गयी, तो वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। इससे पहले भी पुलिस ने लातेहार से गिरफ्तार जोनल कमांडर सुदर्शन भैया उर्फ नंद किशोर भारती की निशानदेही पर गुरदरी थाना के पीड़हापाठ जंगल में 3 थ्री नोट थ्री राइफल और 172 गोली बरामद किया था।