द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव में ज़ायलो और एक बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, ज़ायलो गाड़ी पांकी से मेदिनीनगर की ओर जा रही थी, जबकि बाइक मेदिनीनगर से पांकी की ओर आ रही थी। बसडीहा के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ज़ायलो और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद सड़क पर लोग इस कदर बिखरे पड़े थे कि यह पहचानना मुश्किल हो गया कि कौन किस वाहन में सवार था।
मृतकों की पहचान पांकी प्रखंड के रतनपुर गांव के तीन निवासियों के रूप में हुई है, जो ज़ायलो में सवार थे। वहीं, घायल दो व्यक्ति बिदरा गांव के निवासी हैं, जो बाइक पर सवार थे।