द फॉलोअप डेस्कः
लोहरदगा जिले में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत गई। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली के पास हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ। शवों का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। मृतकों की पहचान लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हेंदलासो भदुआपाड़ा निवासी सुखदेव उरांव के पुत्र 26 वर्षीय प्रदीप उरांव, गुमला जिले के बरांव निवासी 25 वर्षीय संजय उरांव और गुमला निवासी संजय उरांव के रूप में हुई है।
एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि संजय और संजय उरांव हेंदलासो भदुआपाड़ा स्थित प्रदीप उरांव के घर आए हुए थे। रविवार की देर शाम संजय उरांव, प्रदीप उरांव और संजय उरांव एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोहरदगा भदुआपाड़ा की ओर जा रहे थे। तभी लोहरदगा से कैमो की ओर जा रहे बॉक्साइट लदे ट्रक ने तीनों मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।