द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा जिले के मरकच्चो इलाके में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंचखेरो नदी के पास बालू में दबी एक सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो यह मामला ऑनर किलिंग का निकला।
मिली जानकारी के अनुसार मदन पांडेय ने अपने 2 बेटों, नितेश पांडेय और ज्योतिष पांडेय के साथ मिलकर अपनी बेटी निभा पांडेय की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि निभा गांव के एक युवक से प्रेम संबंध में थी, जिससे नाराज होकर पिता और भाइयों ने 2 फरवरी को उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को घर की टंकी में छिपा दिया गया। लेकिन जब लाश से बदबू आने लगी, तो 3 दिन बाद उसे बोरे में भरकर साइकिल से पंचखेरो नदी के पास ले जाया गया और बालू में गाड़ दिया गया। कुछ दिन बाद जानवरों ने शव को नोचना शुरू कर दिया, जिससे मामला उजागर हो गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और साइकिल बरामद कर ली है। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि लड़की के पिता मदन पांडेय और दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।