द फॉलोअप डेस्क
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक अब खत्म हो गई है। इस बैठक में कई विभागों के मंत्री मौजूद थे और 51 महत्वपूर्ण एजेंडों पर कैबिनेट की मंजूरी प्राप्त हुई। नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत गांव-गांव की सड़कों को दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट ने ग्रामीण कार्य विभाग के तहत 11,251 सड़कों को स्वीकृति दी है, जिनकी कुल लंबाई 19,867 किलोमीटर होगी। इन सड़कों के निर्माण पर कुल 17,266 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके साथ ही, इस परियोजना के तहत सभी 38 जिलों में खराब सड़कों की मरम्मत और दीर्घकालिक रख-रखाव के लिए 7 साल का एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।