logo

कुसई से एयरपोर्ट तक बनेगी हाईटेक सड़क, 322 करोड़ रुपये होगी लागत; ये होंगे फायदे 

HIGH_TECH_ROAD.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची के डोरंडा स्थित कुसई से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक एक नई हाईटेक सड़क बनने जा रही है। इस योजना को तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है, अब प्रशासनिक स्वीकृति की तैयारी चल रही है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। 4.67 किलोमीटर लंबी इस सड़क की लागत करीब 322 करोड़ रुपये होगी, यानी एक किलोमीटर की लागत लगभग 69 करोड़ रुपये आएगी। इस सड़क में एलिवेटेड रोड भी बनाया जाएगा और इसे आधुनिक तकनीकों से लैस किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग इस सड़क का निर्माण करेगा।

बता दें कि यह सड़क कुसई से बड़ा घाघरा होते हुए एयरपोर्ट की वैकल्पिक फोर लेन सड़क से जुड़ेगी। पहले से ही कुटियातू से एयरपोर्ट तक फोर लेन सड़क बन रही है, जिससे इसे हेथू में जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही सड़क के किनारे साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा, जो ऊपर से सोलर पैनल से ढका रहेगा। इन सोलर पैनलों से बिजली का उत्पादन होगा, जिससे सड़क पर रोशनी की व्यवस्था होगी। सड़क पर फुटपाथ और बैठने के लिए चेयर भी लगाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को आराम मिलेगा।

हरमू नदी किनारे बनेगा पार्क 
फिलहाल डोरंडा से हिनू होते हुए एयरपोर्ट पहुंचने में ज्यादा समय लगता है। नामकुम की ओर से भी रास्ता लंबा है। लेकिन इस नई सड़क के बनने के बाद सिर्फ 5 से 7 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। इस योजना के तहत हरमू नदी से सटे इलाके में एक पार्क भी बनाया जाएगा। इसमें बैठने, बच्चों के खेलने और पार्किंग की सुविधाएं होंगी। यह क्षेत्र पूरी तरह विकसित किया जाएगा, जिससे आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा। सड़क निर्माण के दौरान सभी आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। प्रशासन ने इसे लेकर विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं ताकि यह सड़क रांची के लोगों के लिए एक बड़ी सहूलियत साबित हो।

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News Hitech Road Birsa Munda Airport