logo

पुल तोड़कर नदी में गिरा हाइवा, दो घटनाओं में 4 लोग घायल

HIVA.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पाकुड़ जिले में मंगलवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। पहली घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर एनएच की है। जहां एक हाइवा पुल का रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा, जिससे ड्राइवर और खलासी घायल हो गए। दूसरी घटना हिरणपुर थाना क्षेत्र के कोटलपोखर के वीरग्राम की है। जहां एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और हाइवा की निगरानी के लिए एक चौकीदार को तैनात किया गया है।