द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र की हरहरटू नया बस्ती में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पंचायत सदस्य प्रभा हांसदा के घर पर 11000 वोल्ट का बिजली का तार गिर गया, जिससे पूरे घर में आग लग गई। घर में मौजूद सभी लोग जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हालांकि, घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, फ्रिज और अन्य उपकरण जल गए।
घटना के बाद आसपास के घरों में भी बिजली का करंट दौड़ गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद काफी देर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नाराज ग्रामीणों ने डीवीसी के 2 कर्मियों को बंधक बना लिया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ा विरोध जताया और इलाके में अंडरग्राउंड केबलिंग या तार हटाने की मांग की। पंचायत सदस्य प्रभा हांसदा ने बताया कि मार्च में भी ऐसी ही घटना हुई थी, लेकिन विभाग ने उस वक्त भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।