logo

हेमलाल मुर्मू ने चंपाई सोरेन को लेकर कही बड़ी बात, बोले- इनपर भूत का साया; 10 साल बाद होगी घर वापसी

पासतोत1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज विधानसभा सत्र का चौथा और आखिरी दिन है। आज जब लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन को पता नहीं कौन सा भूत लग गया था कि बीजेपी में चले गए। उन्होंने अपनी मिसाल देते हुए कहा कि बीजेपी में वो दस वर्ष रहे लेकिन सम्मान नहीं मिला। चंपाई सोरेन की भी दस वर्षों बाद जेएमएम में वापसी होगी। हेमलाल मुर्मू ने कहा कि आदिवासी समाज पर से बीजेपी की पकड़ खत्म हो गई है। उन्होंने बीजेपी की गोगो दीदी योजना पर भी निशाना साधा और कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा इस योजना को पोटली में बांध कर गुवाहाटी ले गए। लिट्टीपाड़ा विधायक ने कल्पना सोरेन के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी के कमल फूल की पखंड़ियों को उड़ा दिया।