logo

हेमंत सोरेन जमानत के लिए हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, जल्द सुनवाई को किया आग्रह

लाैतददक1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका वापस लेने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट की तरफ रुख किया है। हेमंत सोरेन ने सोमवार को अपने वकील के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है। हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट से यह आग्रह किया है कि जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की जाये। अब अदालत उनके आग्रह को स्वीकार करता है या नहीं, यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा। इसके पहले उन्होंने सिविल कोर्ट से आग्रह किया था कि उन्हें जमानत दी जाए, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई थी। इसके बाद हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे और कहा कि ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी अवैध है। 


सुप्रीम कोर्ट से याचिका हो गई थी खारिज
झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसी बीच, हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और जमानत देने का आग्रह किया। हेमंत सोरेन के वकील और ईडी के वकील की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई कि वकील कपिल सिब्बल ने केस से जुड़े तथ्य छुपाए हैं। इसलिए जज ने कहा कि वह याचिका को खारिज करने जा रहे हैं। इस पर कपिल सिब्बल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए याचिका वापस को वापस ले लिया। 
 

Tags - Hemant Soren Hemant Soren petition Hemant Soren news Hemant Soren update Hemant Soren bail petition