logo

हेमंत सोरेन ने कोर्ट से फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की मांगी अनुमति

hemant39.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  PMLA की विशेष अदालत में एक याचिका दाखिल की है। जिसमें हेमंत ने 5 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति मांगी है। इस याचिका में हेमंत ने कहा है कि 5 फरवरी को एक घंटे के लिए विधानसभा जाने की अनुमति दी जाए।गौरतलब है कि हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ईडी की रिमांड पर हैं। PMLA की विशेष अदालत ने शुक्रवार को हेमंत सोरेन की 5 दिन की रिमांड ईडी को दी थी। मालूम हो कि गुरुवार को भी हेमंत सोरेन कोर्ट में पेश किया गया था लेकिन उस दिन कोर्ट ने लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद हेमंत सोरेन को ईडी शनिवार को अपने कब्जे में लेगी। पांच दिनों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

हेमंत से जेल में पत्नी और बहन मिलने पहुंची

होटवार जेल में बंद हेमंत सोरेन की रात करवटें बदलते हुए बीत रही है। शुक्रवार की अहले सुबह पांच बजे ही वह उठ गए और सेल में ही चहलकदमी करते रहे। इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बहन उनसे मिलने जेल पहुंच गईं। जेल प्रशासन की अनुमति के बाद दोनों अपर डिविजन सेल में गईं और काफी देर उनसे बातचीत की। बातचीत के दौरान किसी को अंदर नहीं घुसने दिया गया। खबरों की मानें तो हेमंत सोरेन ने सुबह उठने के साथ चना-गुड़ खाया। इसके बाद नाश्ते में रोटी और सब्जी खाया। उन्होंने एक ही रोटी खाई। दोपहर में उन्होंने चावल-दाल, सब्जी खाई। सूत्रों के अनुसार वे दिनभर सेल में ही रहे। रात 8 बजे उन्हें दूध-रोटी और आलू की भुजिया दी गई। 

बुधवार को हुई गिरफ्तारी 
गौरतलब है कि ईडी ने बुधवार की देर रात हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम मामले के आरोप में गिरफ्तार किया था। गुरुवार को ईडी कोर्ट में उनको पेश किया गया। पेशी के बाद उन्हें 5 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया गया। उधर सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है और कहा है कि आप पहले हाईकोर्ट जाएं। इधर शुक्रवार को झारखंड के नये मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेने ने शपथ ग्रहण कर लिया है।