द फॉलोअप डेस्क
टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार मरीजों की तलाश करने के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग झारखंड ने राज्य को टीबी मुक्त बनाने के लिए 17 जिलों को 4.28 करोड़ रुपये आवंटन किया है। इससी से जरूरी सामान खरीदने के साथ हेल्थ कर्मियों का बकाया वेतन का भी भुगतान किया जाएगा। बता दें कि सरकार मरीजों का इलाज से लेकर पोषण का भी ख़याल रखेगी। पिछले दिनों राज्यपाल ने आड्रे हाउस में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा था कि टीबी मुक्त झारखंड बनाने के लिए केवल डाक्टरों व अस्पतालों के भरोसे रहने से काम नहीं चलेगा। हर वर्ग को इस अभियान से जोड़ना होगा। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि झारखंड में 34,241 टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है।