द फॉलोअप डेस्क
झारखंड हाईकोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर संज्ञान लेते हुए, राज्य के मुख्य सचिव, पर्यटन सचिव और देवघर जिले के डीसी को अवमानना नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में क्यू कॉम्पलेक्स का निर्माण अब तक शुरू नहीं किये जाने पर नाराजगी दिखाई है। कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए? अदालत ने अधिकारियों को 16 अक्टूबर तक जवाब देने का निर्देश दिया है। यह सुनवाई हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस की अदालत ने की है।
क्या है याचिका
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि सरकार क्यू कॉम्पलेक्स का निर्माण नहीं करा रही है। इसके साथ ही सीएसआर के तहत 120 करोड़ रुपये सरकार को दिये जाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है। इस दौरान कोर्ट को यह बताया गया था कि नवयुग कंपनी लिमिटेड ने अपने सीएसआर के तहत कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए 120 करोड़ देने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है, जिससे निर्माण कार्य होगा। मगर अब तक कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।