logo

हजारीबाग : स्कूल में कट्टा-चाकू लहराते पकड़े गए दो छात्र, मचा हड़कंप

RAM2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग जिले के पदमा प्रखंड स्थित आरएन प्लस टू उच्च विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षा 9 के दो छात्र कट्टा, चाकू और लोहे के पंजे के साथ स्कूल पहुंचे और क्लास में हथियार लहराने लगे। यह घटना 30 अप्रैल को हुई, जब छात्रों की इस हरकत से सहमे अन्य विद्यार्थियों ने तुरंत इसकी सूचना स्कूल के शिक्षकों को दी। शिक्षकों ने तत्काल स्कूल प्रभारी भगवानदत्त मिश्रा को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत मुखिया अनिल मेहता और पदमा पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों को हथियारों के साथ हिरासत में ले लिया।

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों छात्र लाटी गांव और पदमा गांव के रहने वाले हैं। एक छात्र के पास से कट्टा और चाकू बरामद हुआ, जबकि दूसरे के पास लोहे का पंजा था। बताया गया कि इससे पहले भी ये दोनों छात्र तीन दिन पहले हथियार लेकर स्कूल पहुंचे थे। उस समय शिक्षकों द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने गलती स्वीकार की थी और दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था। हालांकि 30 अप्रैल को उन्होंने फिर वही हरकत दोहराई।

पदमा ओपी प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बरामद हथियारों में से कट्टा असली नहीं है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि छात्रों को ये हथियार कहां से और किसने उपलब्ध कराए।