हजारीबाग
हजारीबाग ज़िले के केरेडारी प्रखंड स्थित केडी कॉल खनन परियोजना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में BGR माइनिंग इंफ्रा लिमिटेड में कार्यरत 30 वर्षीय विकास कुमार राम की जान चली गई। बताया जा रहा है कि वे सड़क पार कर रहे थे, तभी ओएसएल कंपनी के एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने उन्हें कुचल दिया। पांडू गांव के निवासी विकास रोज़ की तरह अपने काम पर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सड़क को जाम कर दिया।
गुस्से में आए ग्रामीणों ने हादसे के लिए ज़िम्मेदार माने जा रहे हाइवा वाहन में आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया।