logo

अनुबंध कर्मियों से मिले राज्यपाल, कहा- आज ही स्वास्थ्य मंत्री से करता हूं बात 

banu.jpg

रांचीः 
राज्य के तमाम एएनएम और जीएनएम जो अनुबंध पर स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। वह पिछले 18 दिनों से राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं वहीं 11 दिनों से 21 लोग आमरण अनशन कर रहे हैं। उनमें से कईयों की तबीयत गंभीर रूप से खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें राज्य सरकार नियमित कर दे। आज इसी मामले को लेकर अनुबंध कर्मियों ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है और कहा है कि इतने लोग बीमार हो गये लेकिन अब तक विभाग और मुख्यमंत्री सूद तक नहीं लिया। राज्यपाल ने मुलाकात के बाद प्रदर्शनकारियों को कह है कि सरकार को आपके नियमितीकरण पर विचार करना चाहिए आज ही मैं स्वास्थ्य मंत्री को बुलाकर आपकी बातों को उनके समक्ष रखूंगा। 


सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा 
बता दें कि आज भी लगभग 2 से ढाई हजार की संख्या में लोग धरना स्थल पर डटे रहे और एक दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे। आज भी दो कर्मियों को सदर अस्पताल ले जाया गया। स्वास्थय कर्मियों ने कहा है कि अनशन कारियों की संख्या अस्पताल में बढ़ते जा रही है और अनशन स्थल पर कम होते जा रही है। फिर भी सरकार गहरी निद्रा में सो रही है। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।