द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार की शाम पुडुचेरी उप राज्यपाल का प्रभार ग्रहण किया। राजनिवास में आयोजित कार्यक्रम में मद्रास हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसवी गंगापुरवाला ने सीपी राधाकृष्णन को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन रांगासामी, सभी मंत्री, विधायक व वरीय अधिकारी उपस्थित थे। मालूम हो कि तेलंगाना के राज्यपाल तथा पुंडुचेरी उपराज्यपाल के पद से डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद राष्ट्रपति ने झारखंड के राज्यपाल को दोनों जगहों पर नयी नियुक्ति होने तक प्रभार सौंपा है।
सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना और पुदुचेरी का अतिरिक्त प्रभार
बताते चलें कि तमिलिसाई सुंदरराजन के इस्तीफे के बाद सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना और पुदुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुंदरराजन तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं। सीपी राधाकृष्णन तेलंगाना के तीसरे राज्यपाल हैं। वह भाजपा उम्मीदवार के रूप में कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल झारखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था। दिलचस्प बात यह है कि 2014 में राज्य के गठन के बाद से तेलंगाना के सभी तीन राज्यपाल तमिलनाडु से रहे हैं।