logo

अनुराग गुप्ता की झारखंड के नियमित DGP के रूप में नियुक्ति को सरकार ने दी मंजूरी

dgp6.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद पर नियमित रूप से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति दो साल के लिए होगी, और उनका कार्यकाल 26 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा। गृह विभाग इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा। वर्तमान में अनुराग गुप्ता झारखंड के प्रभारी डीजीपी हैं और सीआईडी के डीजी पद पर भी तैनात हैं। इसके अलावा, वे एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।