logo

सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ जा रहे 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

sonbhadra.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर एक ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सहित 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ से 7 लोग एक कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। इसी दौरान, चोपन की ओर से आ रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गया और सामने से आ रही कार से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही चार यात्रियों की जान चली गई, जबकि ट्रेलर चालक और सड़क पार कर रहे एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को दुद्धी अस्पताल भेजा गया।


मृतकों की पहचान
मृतकों में छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज निवासी सनाउल्ला खलीफा (40 वर्ष), मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के रवि मिश्रा (45 वर्ष), मिर्जापुर के मदनपुरा निवासी उमाशंकर पटेल उर्फ गुड्डू (40 वर्ष) शामिल हैं। इसके अलावा, तीन अन्य की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एसडीएम दुद्धी निखिल यादव, एसडीएम ओबरा विवेक सिंह, सीओ चारू द्विवेदी, पिपरी सीओ अमित कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest