द फॉलोअप डेस्क
बिहार में ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। यहां दिन के समय तेज धूप के कारण हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि रात और सुबह के समय कोहरे ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर बिहार और सीमांचल के 7 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार,पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया। केंद्र ने बताया कि पूर्णिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और अररिया के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही बताया गया कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में वृद्धि का सिलसिला जारी रहेगा। फिर अगले सप्ताह हल्की बूंदाबांदी के साथ तापमान में मामूली गिरावट भी हो सकती है।जानकारी हो कि जहां एक ओर ठंड का मौसम खत्म हो रहा है। वहीं दूसरी ओर गेहूं के किसानों के चेहरों पर मायूसी भी नजर आ रही है। इसका कारण है कि ठंड के कम होने से उनकी फसल को नुकसान हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो 4 फरवरी तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और घना कुहासा छाया रहेगा। ऐसे में वाहन चालकों को विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है।