logo

Ranchi : गोल इंस्टीट्यूट ने इंजीनियरिंग के लिए लांच किया गोल-G, मिलेंगी ये सुविधाएं

A56.jpg

डेस्क: 

पूर्वी भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग इंस्टीट्यूट का खिताब ले चुके गोल इंस्टीट्यूट ने इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए नए विंग की शुरुआत की है। गुरुवार को गोल इंस्टीट्यूट ने गोल-G लांच किया। लॉंचिंग कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब इंस्टीट्यूट के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने कहा कि मेडिकल में बीते कई वर्षों से लगातार सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों की मांग थी कि उन्हें भी क्वालिटी टीचिंग, क्वालिटी स्टडी मैटेरियल, टेस्ट और पर्सनल केयर के साथ उचित मार्गदर्शन मिले। उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। 

छात्रों की मांग पर गोल-जी की लांचिंग
छात्रों की मांग थी कि यहां के छात्र भी आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थान में दाखिला पाकर सफलता की तरफ अपने कदम बढ़ा सकते हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि छात्रों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोल इंस्टीट्यूट ने इंजीनियरिंग के लिए अच्छे शिक्षकों की अलग टीम तैयार की है। नए पैटर्न पर बेस्ड अलग स्टडी मैटेरियल तैयार किया है। अलग से विंग बनाई गई है। छात्रों को यहां उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा ताकि बड़ी सफलता मिले। 

मूल विषय के साथ इंग्लिश पढ़ाने की तैयारी
गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया कि हमारे संस्थान में 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को बोर्ड के साथ-साथ जेईई-मेन और एडवांस की तैयारी करवाई जायेगी।

हमारा लक्ष्य है कि स्टूडेंट पहली ही प्रयास में प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करके आईआईटी औऱ एनआईटी जैसे शीर्ष संस्थानों में दाखिला ले सके। उन्होंने बताया कि नए बैच में फिजिक्स, केमिस्ट्री औऱ मैथ्स के साथ-साथ छात्रों को इंग्लिश भी पढ़ाएंगे ताकि आगे जाकर उनको दिक्कत ना हो। रंजय सिंह ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में गोल के छात्र इंजीनियरिंग में बड़ी सफलता हासिल करेंगे। 


इस मौके पर गोल इंस्टीट्यूट के आनंद वत्स ने बताया कि संस्थान इस बार छात्रों को नामांकन में शुल्क में भारी छूट दे रहा है।