logo

पुणे में दर्दनाक हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने कुचला; 2 मासूम सहित 3 की मौत

्ोसजाी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
महाराष्ट्र के पुणे में एक भयानक हादसा हुआ है। यहां पर फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को एक डंपर ने कुचल दिया। जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में दो मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि घायलों में भी तीन की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि डंपर चालक नशे की हालत में था। यह घटना देर रात वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने हुई। आरोपी ड्राइवर पकड़ लिया गया है। घटना रात 12.30 बजे के आसपास की है।

जानकारी मिली है कि डंपर चालक नशे में था। मरने वालों में दो मासूम एक वर्षीय वैभवी रितेश पवार, उसके दो वर्षीय भाई वैभव रितेश पवार शामिल हैं जबकि अन्य 6 घायल हो गए हैं। घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल सभी लोग मजदूर हैं। वह रविवार (22 दिसंबर) की रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से आए थे। इस फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे। बाकी लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे। भारी भरकम डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया। 


आरोपी डंपर ड्राइवर गिरफ्तार
चीख-पुकार मची तो आसपास के लोग पीड़ितों को बचाने के लिए दौड़े। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर को पुणे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।