द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां टिफिन खाने के बाद एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आदिवासी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की अचानक मौत होने से स्कूल में मायूसी है। मामला शहर के आदिवासी उच्च विद्यालय का है। मृतका का नाम कृतिका कुमारी है। जो 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। घटना की जानकारी पाकर वहां पुलिस पहुंची। मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रितिका का पहले से चल रहा था इलाज
स्कूली छात्रा की मौत को लेकर बताया जा रहा है कि कृतिका शनिवार को स्कूल में ही अचानक बेहोश हो गई। आनन-फानन में स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के संबंध में स्कूल की एक टीचर ने बताया कि कृतिका कुमारी का पूर्व से इलाज चल रहा था और वो दवाई भी खा रही थी। शनिवार को टिफिन खाने के बाद वो स्कूल परिसर में ही बेहोश हो गयी थी। अन्य छात्राओं ने बताया कि कृतिका ने टिफिन में चिप्स खाया था और थोड़ी देर के बाद वो कैंपस में ही बेहोश हो गयी।
प्रिंसिपल बोले-दिल की बीमारी से ग्रसित थी छात्रा
डॉक्टरों ने छात्रा को इंजेक्शन लगाया। इसीजी करते समय ही डॉक्टरों ने कृतिका को मृत घोषित कर दिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक छोटन लोहरा ने बताया कि कृतिका पहले से ही दिल की बीमारी से ग्रसित थी। शायद गर्मी अधिक होने के कारण वह बेहोश हो गई थी। बेहोशी के बाद शिक्षकों ने 10 मिनट के अंदर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।
स्कूल प्रबंधन से पूछताछ जारी
छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे। बेटी के शव को देखकर छात्रा के पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वो बार बार अपनी बेटी को गोद में लेकर घर जाने का प्रयास करते रहे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें संभाला और ढांढस बंधाया। पुलिस इस मामले में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की। इसके साथ ही रितिका के साथ पढ़ने वाले अन्य बच्चों से भी पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ली है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT