द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद और गांडेय क्षेत्र से 5 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। छापेमारी में फूलजोरी निवासी गुलाम रसूल, बहराडीह निवासी उपेंद्र कुमार, अजय कुमार मंडल, अमित कुमार राणा और मनीष कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने इनके पास से 20 मोबाइल फोन (5 आईफोन सहित), 27 सिम कार्ड, 2 प्रतिबिम्ब सिम कार्ड, चार्जर और डाटा केबल बरामद किए हैं। अकेले गुलाम रसूल के पास से 16 मोबाइल फोन मिले।
पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह लोगों को ठगने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाता था। फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी, एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारी होने का झांसा, गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि दिलाने का लालच, फर्जी कुरियर सर्विस लिंक भेजकर धोखाधड़ी, अस्पतालों की फर्जी सेवाओं के नाम पर ठगी, श्रीराम फाइनेंस कंपनी की ईएमआई न भरने पर धमकी देना के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई साइबर अपराध पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।