द फॉलोअप डेस्क
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी दिवा शाह के साथ शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए। इस खुशी के मौके पर गौतम अडानी ने बहुत बड़ी घोषणा की है। दरअसल उन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान का ऐलान किया है। यह राशि स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में खर्च किए जाएंगे। बता दें कि ये शादी अहमदाबाद के अडानी शांतिग्राम टाउनशिप में गुजराती रीति-रिवाज से संपन्न हुई। शादी समारोह को साधारन रखा गया, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए। गौतम अडानी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स एक्स पर शादी की तस्वीरें शेयर की और लोगों को जीत और दिवा को आशीर्वाद देने को कहा। साथ ही ज्यादा लोगों को विवाह समारोह में न बुलाने के लिए माफी भी मांगी।