logo

गणेश महली ने BJP से दिया इस्तीफा, चंपाई सोरेन पर लगाये ये आरोप 

MAHLI.jpg

रांची 
सरायकेला के भाजपा नेता गणेश महली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उन्होंने देर रात सीएम हेमंत से मुलाकात की थी। सरायकेला विधानसभा सीट से 2 बार प्रत्याशी रह चुके गणेश महली भाजपा का टिकट नहीं मिलने से बेहद नाराज थे। उन्होंने दावा किया है कि झामुमो के टिकट पर सरायकेला सीट से चंपाई सोरेने के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद उन्होंने ये बातें कहीं। कयास है कि जेएमएम उनको सरायकेला से टिकट दे सकता है।

चंपाई सोरेन पर लगाये आरोप 
गणेश महली ने टिकट आवंटन के बाद के कहा था कि वह भाजपा से इस्तीफा दे देंगे। यह भी कहा कि चंपाई सोरेन जब पार्टी में आये, तो हमलोगों ने उनका स्वागत किया और बिना किसी विरोध के सरायकेला सीट छोड़ दी। इसके बाद खरसावां में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। खरसावां विधानसभा सीट से उनका टिकट तय था लेकिन, दिल्ली जाकर चंपाई सोरेन ने अड़चन डालने का काम किया है। वे हमलोगों को राजनीति से आउट करना चाहते हैं। इसका परिणाम आने वाले समय में दिखेगा। 

बाबूलाल मरांडी को लिखा ये पत्र

गणेश महली ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र में कहा है, मैं गणेश महाली (भाजपा जिला उपाध्यक्ष) सहित पार्टी के प्राथामिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पिछले 25 वर्षों से भाजपा का एक सच्चा एवं निस्ठावान कार्यकर्ता के रुप में पार्टी को तन मन धन के साथ दिन रात पार्टी सगंठन को मजबूती करने का कार्य किया। वर्तामान में पार्टी पहले जैसी नहीं रही। पार्टी में बाहर से आए लोगों की मनमानी चल रही है। जिसके कारण मैं पार्टी छोड रहा हूं। अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा की जाए।“

Tags - Ganesh Mahli  resigned BJP Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News