logo

देवघर में रहस्यमयी तरीके से 4 बसों में लगी आग, कुछ ही मिनटों में राख का ढेर में हुईं तब्दील 

deo3000.jpg

देवघर 

देवघर के शिवपुरी मोहल्ले में सोमवार शाम को अचानक हड़कंप मच गया, जब 4 बसों में रहस्यमयी तरीके से आग लग गई। चंद मिनटों में ही बसें धधकने लगीं और देखते ही देखते राख के ढेर में तब्दील हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बसें सड़क किनारे खड़ी थीं जब अचानक आग की लपटें उठने लगीं। तेज़ धुएं ने पूरे इलाके को घेर लिया, जिससे स्थानीय लोग सहम गए और वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया।

आग पर काबू पाने के लिए बस मालिक दिनेशानंद झा, उनके स्टाफ और स्थानीय निवासियों ने भरपूर कोशिश की, लेकिन आग की भयावहता के सामने सभी प्रयास नाकाफी साबित हुए। बाद में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।

बस मालिक दिनेशानंद झा, जो देवघर बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि सभी बसें चलने योग्य स्थिति में थीं। आग लगने के कारण का अभी तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने आशंका जताई कि इसके पीछे असामाजिक तत्वों की साजिश हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल के दिनों में इस इलाके में असामाजिक गतिविधियां बढ़ी थीं। यहां पर कई लोग नशा करने के लिए जमा होते थे, जिन्हें कई बार भगाया गया और इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना के पीछे की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है।


 

Tags - Deoghar bus Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live