logo

GOOD NEWS : वित्त रहित शिक्षक- कर्मचारियों की अनुदान राशि अब बैंक खाते में, मदरसा-संस्कृति स्कूल भी हैं शामिल

ok.jpg

द फॉलोअप डेस्क

पूरे झारखंड़ के वित्त रहित स्कूलों, कॉलेजों और कर्मचारियों के शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। अब वित्त रहित स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों के बैंक खाते में जल्द ही अनुदान राशि भेजी जायेगी। इसकी तैयारी चल रही है। बता दें कि इससे पहले अनुदान राशि नियमावली 2015 के तहत  शिक्षण संस्थान को दिया जाता था। उसके बाद ही शिक्षक व कर्मचारियों को अनुदान राशि दी जाती थी। लेकिन, अब उसमें संशोधन किया जायेगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी थी। कमेटी ने अपनी अनुशंसा विभाग को सौंप दी है।

22 हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों को मिलेगी स्थायी मान्यता

हाईस्कूल, इंटर कॉलेज के अलावा मदरसा और संस्कृति स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते में  भेज दी जायेगी। जिन स्कूलों और कोलेजों को अनुदान दिया जाता है उनमें राज्य भर में लगभग 8 हजार शिक्षक व कर्मचारी कार्यरत हैं। खबर ये भी है कि झारखंड़ के 22 हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों को स्थायी मान्यता मिलेगी। इस सिलसिले में विभाग द्वारा जल्द पत्र जारी किया जायेगा।