द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पलामू जिले स्थित ऐतिहासिक पलामू किला का जीर्णोद्धार अब जल्द ही संभव हो सकता है। इसे लेकर राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात में पलामू प्रमंडल के प्रमुख पर्यटन स्थल—बेतला, पलामू किला, कमलदह झील, केचकी इको रिट्रीट और मलय डैम के विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री को एक स्मारक पत्र भी सौंपा।NCF फंड से हो सकता है किले का जीर्णोद्धार
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलामू किले के जीर्णोद्धार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उनका कहना था कि किला क्षेत्र का रख-रखाव और सौंदर्यीकरण केंद्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक कि किले की जमीन को पुरातत्व विभाग को हस्तांतरित नहीं किया जाता। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि यदि राज्य सरकार और निजी संस्थाओं से राष्ट्रीय संरक्षण कोष (NCF) को फंड मिल जाता है, तो केंद्रीय पुरातत्व विभाग किले के संरक्षण और जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर सकता है।मंत्री राधाकृष्ण ने दिया केंद्रीय मंत्री को आश्वासन
झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में राज्य सरकार और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से सहयोग जुटाने का प्रयास करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने इस प्रक्रिया को शीघ्र गति से आगे बढ़ाने का वादा किया और कहा कि जल्द ही केंद्रीय पुरातत्व विभाग की एक टीम पलामू किले का सर्वेक्षण करेगी और विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।