logo

रांची में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, लूट के इरादे से घर घुसे थे अपराधी

CHANO1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के चान्हो में 23 अप्रैल की रात तीन अपराधियों ने एक घर में घुसकर दंपती को बंधक बना लिया और लूटपाट की। लूट के दौरान पैसे और जेवर कम मिलने पर अपराधियों ने दंपती को पिस्टल दिखाकर पास के जंगल में ले गए। वहां उन्होंने पति को पेड़ से बांध दिया और पति के सामने ही उसकी पत्नी के साथ रेप किया। अपराधियों ने किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गये। घटना के 3 दिन बाद दंपती पुलिस के पास पहुंचे प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद लेते हुए अपराधियों को अरेस्ट किया है। इनके नाम राजेश उरांव और राजेंद्र उरांव है। एक आरोपी नाबालिग है। 


रेप और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने पीड़ित दंपती को इस कदर डरा दिया कि वे पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। अगले दिन, अपराधियों ने महिला के लूटे गए मोबाइल से पीड़ितों को कॉल किया और एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, 26 अप्रैल को दंपती ने थाना जाकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और एफआईआर दर्ज कराई। 


पीड़िता बदमाशों के सामने कहती रही कि उसे छोड़ दे लेकिन वह उसके पति के सामने रेप करते रहे। बंधे होने के कारण पति कुछ नहीं कर सके। उन्होंने शोर मचाने का प्रयास किया तो अपराधियों ने मुंह पर कपड़ा बांध दिया। एक अपराधी पीड़ित पति के कनपट्टी पर हथियार सटाए हुए था। अपराधियों ने पिस्टल कहां से मिली इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले चान्हों में महुआ चुनने गया था, इसी दौरान पिस्टल व गोली मिली थी। हालांकि, पुलिस को इस बात पर यकीन नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र उरांव और राजेश उरांव सगे भाई हैं। दोनों चान्हो थाना क्षेत्र के बरगढ़ा गांव के रहने वाले हैं। तीसरा नाबालिग आरोपी भी उनका रिश्तेदार ही है। तीनों ने पूरी प्लानिंग करके दंपती के घर घुसे थे।