logo

सड़क हादसे में धालभूमगढ़ के 2 बाइक सवार युवकों की मौत, इलाके में शोक की लहर 

PHOTO28.jpg

धालभूमगढ़ 
पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गजानंद फैक्ट्री के पास एनएच पर बीते रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। मृतक किसलय प्रसाद सिंह और राजेश कालिंदी दोनों ही धालभूमगढ़ प्रखंड के रहने वाले है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, धालभूमगढ़ के चार चक्का निवासी राजेश कालिंदी उर्फ लादेन और किसलय प्रसाद सिंह दोनों रविवार की रात तीन बजे बाइक से कही जाने के लिए निकले थे। इसी क्रम में गजानंद फैक्ट्री स्थित एनएच पर उनकी बाइक दर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पुलिस की पीसीआर टीम के द्वारा इलाज के लिए घाटशिलाअनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार किसलय प्रसाद सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी और राजेश कालिंदी की मौत अस्पताल पहुंचकर हुई। सड़क दर्टना में दो युवकों की मौत से धालभूमगढ़ प्रखंड में शोक की लहर है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest