द फॉलोअप डेस्कः
गुमला में रविवार को भतीजे ने चाचा और चाची की टांगी से काटकर हत्या कर दी। घटना जिले के कामडारा थाना स्थित कारीचुंवा अंबाटोली गांव की है। मृतकों में थादियुस कुल्लू (45 वर्ष) एवं सिलविया कुल्लू (42 वर्ष) शामिल हैं। आरोपी भतीजा अरविंद कुल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले को लेकर वर्ष 2023 में भी विवाद हुआ था। इसके बाद से आपसी दूरी बढ़ती गई।
रविवार को दोपहर बाद मृतक दंपती के घर के समीप महिला मंडल की बैठक चल रही थी। वहीं थादियुस भी बैठा हुआ था। इसी बीच भतीजा टांगी लेकर पहुंचा और चाचा पर वार कर दिया। अपने पति को मारते हुए देख जब पत्नी सिलविया बीच बचाव करने पहुंची तो भतीजा ने उस पर भी टांगी वार कर हत्या कर दी। घटनास्थल पर दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं, लेकिन आरोपी अरविंद के गुस्से को देखते हुए कोई बीच बचाव करने नहीं गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।