द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के डंगराटोली चौक पर एक बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। यह घटना लालपुर थाना क्षेत्र की है। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बाइक जलकर बर्बाद हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक युवक ने वेलेंटाइन डे पर प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद गुस्से में अपनी बाइक में आग लगा दी और वहां से भाग गया। जब तक लोग कुछ कर पाते, बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन उस वक्त बाइक का मालिक वहां मौजूद नहीं था। पुलिस अब बाइक के मालिक का पता लगाने में जुटी है। वहीं गवाहों के अनुसार, बाइक सड़क किनारे खड़ी थी, तभी युवक ने उसमें आग लगा दी। कुछ ही सेकंड में आग की लपटें उठने लगीं। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।
पुलिस कर रही जांच
लालपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन बाइक के मालिक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही बाइक मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।