logo

प्रशांत किशोर का वक्फ संशोधन अधिनियम पर बड़ा बयान, कहा- मुस्लिम समाज असहज महसूस कर रहा

utyht.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पटना में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वर्तमान में जो कानून बना रही है, उससे मुस्लिम समाज का एक बड़ा हिस्सा असहज महसूस कर रहा है। उनका कहना था कि जो समुदाय ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उसी समुदाय के साथ आज भाजपा सरकार संसद से ऐसे कानून ला रही है, जो उनके अधिकारों का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) का हवाला देते हुए कहा कि ये कानून मुस्लिम समाज के खिलाफ हैं और यह समाज को अपमानित कर रहे हैं।वहीं, वक्फ बोर्ड में बदलाव की कोशिशों पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी। पीके ने कहा कि इस तरह के निर्णय समाज के लोगों को विश्वास में लिए बिना किए जा रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि जब भी किसी मुस्लिम व्यक्ति की भीड़ द्वारा बेरहमी से हत्या की जाती है, तो उस समाज के नेता खामोश रहते हैं। कोई उनका समर्थन करने नहीं आता। यह मुस्लिम समाज के लिए आज सबसे बड़ी चिंता का विषय बन चुका है।

Tags - Patna Prashant Kishore Jan Suraaj Party Waqf Amendment Act Bihar News Latest News Breaking News