logo

BIT मेसरा में छात्रों के 2 गुटों के बीच हुई मारपीट, एक की मौत; आज ही है दीक्षांत समारोह

bit_mesra.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची के  मेसरा ओपी क्षेत्र स्थित BIT कॉलेज में छात्रों के 2 गुटों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद मृत छात्र के परिजन कॉलेज में हंगामा कर रहे हैं। परिजनों की मांग है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है। बता दें कि आज BIT मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह भी है।  कैसे हुई छात्र की मौत
उक्त घटना 14 नवंबर की बतायी जा रही है, जब देर रात BIT कॉलेज के पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट में में छात्रों के 2 गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे  उसके साथियों में गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान शनिवार को घायल छात्र की मौत हो गई। इससे कॉलेज और परिजनों में हड़कंप मच गया। इसके बाद आक्रोशित परिजन कॉलेज पहुंच गए और घटना में शामिल आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।  आज है BIT मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह
बता दें कि आज यानी 16 नवंबर को ही BIT मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह जीपी बिरला ऑडिटोरियम में होगा। दीक्षांत समारोह की जानकारी BIT लालपुर एक्सटेंशन में आयोजित एक प्रेस वार्ता में डीन प्रोफेसर डॉ सुदीप दास ने दी। वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मौजूद रहेंगे। 

Tags - BIT Mesra Fight 1 student dead 34th Convocation ceremony BIT College Jharkhand News