logo

कोडरमा में हाथी के हमले से किसान की मौत, भोज से लौटते वक्त फुट ओवरब्रिज पर हुआ हादसा

KISAN2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी, जब एक जंगली हाथी के हमले में 62 वर्षीय किसान बासुदेव यादव की जान चली गई। बासुदेव, अपने बेटे और भाई के साथ पड़ियाडीह गांव में आयोजित एक भोज से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसके बाद तीनों ने सरमाटांड़ स्टेशन के पास स्थित फुट ओवरब्रिज से पैदल सफर शुरू किया। करीब आधी रात को, जब वे पुल पार कर रहे थे, तभी झाड़ियों से अचानक एक जंगली हाथी निकल आया और उन पर हमला कर दिया। बेटा और भाई तो किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन बासुदेव यादव मौके से भाग नहीं पाए। हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचल डाला। इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने मशाल जलाकर हाथी को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही जयनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक किसान बासुदेव यादव सतडीहा गांव के रहने वाले थे और खेती-बाड़ी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलने पर जयनगर वन प्रक्षेत्र के रेंजर रविन्द्र कुमार मृतक के घर पहुंचे और तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मृतक के बेटे को दी गई। कोडरमा डीएफओ सौमित्र शुक्ला ने इसे एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि वन विभाग की ओर से ऐसी घटनाओं में कुल 4 लाख रुपये मुआवजे का प्रावधान है। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही शेष राशि भी परिजनों को दी जाएगी।