logo

मशहूर यूट्यूबर मनोज डे ने खरीदी 1 करोड़ की मर्सिडीज, बोले- आखिरकार सपना सच हुआ

GLC.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के मशहूर यूट्यूबर मनोज डे ने लग्जरियस और और महंगी कार खरीदी है। इस कार का नाम है मर्सिडीज बेंज  GLC300. मनोज ने गाड़ी खरीदने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। कार की फोटो लगाते हुए उन्होंने लिखा- आखिरकार सपना सच हुआ! हमारे परिवार में एक नए सदस्य शामिल हुए हैं। इस कार की कीमत रोड टैक्स और इंश्योरेंस को मिलाकर करीब 1 करोड़ है। इससे पहले मनोज डे के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर थी, वह भी काफी महंगी कार है। हालांकि, कुछ समय पहले उनकी फॉर्च्यूनर का एक्सिडेंट हो गया था। बता दें कि मनोज डे ने सिर्फ 7 साल पहले अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। आज उनके पास यूट्यूब पर करीब 7 मिलियन सब्सक्राइबर है। इसके अलावा फेसबुक पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हर प्लैटफॉर्म पर उनके वीडियो हिट हैं। वो आमतौर पर लोगों को यूट्यूब पर कमाई के तरीके बताते हैं। मनोज डे ने अपनी नई कार खरीदने का वीडियो भी फेसबुक पर शेयर किया है। इस खास मौके पर वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं, और दोनों की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही है। यूट्यूबर मनोज ने काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन अपनी मेहनत के बल पर वो नए मुकाम पर पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया ने उनकी जिंदगी बदल दी। धनबाद में उन्होंने शानदार घर बनवाया और अब युवाओं के लिए वो प्रेरणा बन गए हैं। 


धनबाद के बलियापुर के रहने वाले मनोज डे बेहद ही गरीब और साधारण परिवार से आते हैं। आज वह करोड़ों युवाओं के आडियल है। मनोज डे के पिता कभी छोटी से साइकिल मरम्मत की दुकान चलाते थे। तब उनकी कमाई रोज 200 या 250 थी। आज उनके बेटे महीने के लाखों कमाते हैं। करोड़ रुपये की मर्सिडीज खरीदने वाले मनोज डे इससे पहले करोड़ो  रुपये खर्च कर आलीशान घर बनवा चुके हैं। मनोज डे की पत्नी ज्योति भी यूट्यूबर हैं। मनोज और ज्योति ने प्रेम विवाह किया है। शादी के बाद ज्योति और मनोज साथ मिलकर यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करते हैं। मनोज डे अपने चैनल पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं वहीं पत्नी ब्लॉगिंग करती हैं। एक साइकिल मैकेनिक का गरीब बेटा आज वो सारी खव्हिशें हकीकत में जी रहा है जिसका कई लोग ख्वाब भी नहीं देख पाते हैं। मनोज की कामयाबी ने 
उनके गांव बलियापुर के दर्जनों युवाओं को प्रेरित किया है। बलियापुर गांव में युवा अब ब्लॉगिंग करते हैं दिलचस्प और ज्ञानवर्धक कॉन्टेंट बनाते हैं कई लोग इसमें सफल भी हुए हैं। केनल 12वीं तक की शिक्षा हासिल करने वाले मनोज अब आगे बढ़े जा रहे हैं।