रांचीः
झारखंड के मशहूर नागपुरी गायक आजाद अंसारी इन दिनों ब्रेन हैमरेज का शिकार हो कर बेड पर पड़े हैं। आजाद अंसारी एक समय के मशहूर गीतकार स्व जमालुद्दीन अंसारी के बेटे हैं। इतने दिनों से बीमार होने के बाद भी किसी विधायक या जनप्रतिनिधि ने इस कलाकार की सुध नहीं ली है। वहीं, मांडर विधायक बंधु तिर्की बुधवार को कलाकार के घर पहुंचे तथा पीड़ित कलाकार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। फिलहाल आजाद अंसारी रांची के पास रातू प्रखंड के तितरकोटा में रहते हैं।
इन गीतों से हुए थे लोकप्रिय
आजाद अंसारी 7 वर्ष के बाल्यकाल से ही नागपुरी कविता एवं गीतों में पैतृक अभिरूचि - हे हे रे गांधी के नाम जगत जाने, बिना युद्ध जीत लेले हिंदूसतानी गीत गाकर लोकप्रिय हो गए थे। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में सैकड़ों बार उन्होंने प्रस्तुतियां दीं। हर साल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम, नोएडा, गुरूग्राम, कोलकाता, आदि शहरों में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है।