logo

शादी के एक साल बाद भी पति ने पत्नी से नहीं की बात, अब न्याय के लिए कोर्ट पहुंची दुल्हन

्हतपोल3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
शादी करके अपना घर बसाना हर लड़की का सपना होता है। लेकिन क्या हो अगर शादी के बाद दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन की तरफ देखे तक नहीं। उससे बात भी न करे। यहां तक कि सुहागरात भी न मनाए। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से। यहां एक युवती की शादी पिछले साल गाजियाबाद के ही युवक से हुई थी। लेकिन शादी के एक साल बीत जाने पर भी दूल्हे ने उससे संबंध नहीं बनाए। मंगलवार को दुल्हन ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली है। दुल्हन का आरोप है कि दूल्हे के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध हैं। इसीलिए न तो वो उससे बात करता है और न ही संबंध बनाता है। इससे उसका परिवार भी नहीं बढ़ रहा। ससुराल में सास-ससुर सब दुल्हन से बात करते हैं। सिर्फ दूल्हे का ही बर्ताव दुल्हन के साथ सही नहीं है। युवती ने बताया कि शादी के वक्त उसके घर वालों ने 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। दूल्हे को मर्सिडीज कार भी उन लोगों ने दी थी।


जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद जिले के ही रहने वाले युवक और युवती ने 2021 में सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करते हुए अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए थे। लेकिन शादी के एक साल तक भी दोनों का दाम्पत्य जीवन शुरू नहीं हुआ। युवती ने कोर्ट में तलाक के लिए डाली अर्जी में आरोप लगाया है कि पति उसके पास आया ही नहीं. ससुराल वाले ही उससे बातचीत करते और खुश रखने का प्रयास करते। पति न बात करता और न ही उसके साथ संबंध बनाता। युवती ने कहा कि ससुराल वालों से जब उसने ये बात बताई तो उन्होंने कहा- बेटी वो सुधर जाएगा. तुम बस घर में इस बारे में किसी को भी कुछ मत बताना। 



इससे लड़की के परिजनों को भी पता नहीं चल पाया कि उसका दांपत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा है। लड़की एक साल तक यही व्यवहार झेलती रही लेकिन जब बर्दाश्त नहीं हुआ तो तलाक लेने पर अड़ गई। दो साल से युवती अपने मायके में रह रही है. किसी भी पक्ष की सहमति नहीं बनने पर युवती ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पति के किसी अन्य महिलाओं से संबंध हैं जिस वजह से वह उससे बात नहीं करता।