logo

सारंडा के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

लोंग6.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

चाईबासा के छोटानागरा थानान्तर्गत दोलाईगढ़ा गांव के आस-पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों  के नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के क्रम सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। सर्च अभियान के दौरान घटना स्थल से हथियार, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है।

बरामद समानों में एक एसएलआर राइफल, तीन मैगजीन, एक राइफल, एक नाइन एमएम पिस्तौल, 303 का एक मैगजीन, 174 पीस एसएलआर की गोली, 34  डेटोनेटर, एक लैपटॉप चार्जर के साथ, नक्सल साहित्य, नक्सल लाल बैनर,17 पीस बैटरी, एक ब्लैक कारतूस पाउच, सात पीस ब्लैक पिड्डू बैग, एक नक्सल टोपी, दो नक्सल ग्रीन यूनिफॉर्म, एक काला पटका,तीन  मोबाइल चार्जर, पांच चार्जिंग केबल, एक  डिजिटल मीटर , तीन पॉलिथीन शीट बडा साइज,12 टॉर्च,चार छाता, एक पोर्टेबल ब्यूटेन गैस सिलेंडर, सात सरसों का तेल का पैकेट, विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवा और अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया है।

Tags - Saranda forest encounter between Naxalites encounter Sarandasaraikela newssaraikela crime news saraikela hindi news