logo

बीजेपी में जाने की घोषणा के बाद बाबूलाल मरांडी की नाराजगी पर क्या बोले चंपाई सोरेन जानिए 

chd274.jpg

द फॉलोअप डेस्क   

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन आज दिल्ली में कहा कि जेएमएम में उनसे सीनियर नेता एक ही हैं और वे हैं शिबू सोरेन। कहा कि वे इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से शायद ही बोल पाते हैं। बीजेपी में जाने की बाबत उन्होंने कहा कि उन्होंने नया अध्याय शुरू किया है। पहले तो सोचा था कि वे संन्यास लेंगे। लेकिन जनता और कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि मैं राजनीति में रहूं। इसके बाद फैसला किया सक्रिय रूप से राजनीति में ही रहेंगे। चंपाई ने आगे कहा, पहले तो मैंने सोचा था कि नया संगठन बनायेंगे। लेकिन इसके लिए समय की कमी है औऱ झारखंड प्रदेश की स्थिति कुछ अलग ही है। मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और बीजेपी में शामिल होने का हमने निर्णय ले लिया है। बीजेपी में मेरे साथ मेरा बेटा भी शामिल होगा।

चंपाई ने कहा कि वे कल दिल्ली से झारखंड आ जायेंगे और 30 अगस्त को अधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल जायेंगे। जेएमएम के द्वारा चंपाई सोरेन के एक्सपोज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी कुछ कहे, वे उसका जवाब देना उचित नहीं समझते। कहा उनके संघर्ष के बारे में झारखंड प्रदेश में सभी को पता है। ये आईना की तरह साफ है। इस बीच खबरें हैं कि चंपाई के बीजेपी में आने से झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नाराज है और वे इस समय दिल्ली पहुंच चुके हैं या जाने की तैयारी में है। मरांडी को दिल्ली तलब किया गया है। इस बाबत चंपाई ने कहा कि इस बारे में वे कुछ नहीं कह सकते हैं। 


 

Tags - Champai Soren Babulal Marandi displeasure joining BJP Jharkhand News