logo

Giridih : रोजगार सेवक 15 सौ रुपये घूस लेते धराया, एसीबी की टीम कर रही पूछताछ

500.jpg

गिरिडीहः 
धनबाद से आयी एसीबी की टीम ने बुधवार को गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड मुख्यालय से रोजगार सेवक मोइदीन अंसारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रोजगार सेवक मनरेगा तालाब में डिमांड लेने को लेकर आवेदक आदित्य कुमार उर्फ मुकेश यादव से पंद्रह सौ रुपये घूस मांग रहा था।  इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार तीसरी प्रखंह के बरवा के आदित्य उर्फ केशादव मनरेगा योजना के तहत कूप निर्माण का कार्य कर रहा था।


रिश्वत की मांग की थी 
मजदूरों का पैसा के लिए डिमांड में रोजगार सेवक ने आदित्य से रिश्वत की मांग की। आवेदक पैसा नहीं होने की बात कह रहा था। लेकिन सेवक जिद पर अड़ा था। इस बात की जानकारी एसीबी  को हो गई। शिकायत के आलोक में बुधवार को एसीबी की टीम ने आरोपी को पंद्रह को घूस लेते पकड़ लिया और अपने साथ धनबाद ले गई