logo

झारखंड के इन जिलों में लगेगा रोजगार मेला, 22 कंपनियां होंगी शामिल; 45 हजार तक मिलेगी सैलरी 

jobs5.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के 2 जिलों रांची और धनबाद में 22 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियां आने वाली हैं। मेले का आयोजन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। सैलरी योग्यता, अनुभव और पद के अनुसार मिलेगी। न्यूनतम वेतनमान 7 हजार रुपये प्रति माह और अधिकतम वेतनमान 45 हजार है। 

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए बायोडाटा की 2 प्रतियों के साथ साथ अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय निबंधन कार्ड और स्थानीय प्रमाण पत्र लेकर जाना अनिवार्य है। रांची में रोजगार मेले का आयोजन सर्कुलर रोड स्थित नियोजनालय परिसर में किया गया है। मेला सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा। इसमें तकरीबन 22 कंपनियां शिरकत करेंगी। 

इन कंपनियों में रानी हॉस्पिटल, द वसपोल इंडस्ट्रीस एलटीडी, प्रेमसंस मोटर्स उद्योग पीवीटी, हातमा रांची, टेली कॉलर, शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड, आरोहण रांची फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड, रांची पेशेंट केयर सर्विसेज बरियातू रांची और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक रांची शामिल हैं।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Employment News Latest News