द फॉलोअप डेस्क
गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के बरडीह और देवगांव चापा टोली में जंगली हाथी ने 3 लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, देवगांव चापा टोली के रहने वाले क्रिस्टोफर एक्का (60), अजय मिंज (40) और इमिल बा पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया।
मिली जानकारी को अनुसार क्रिस्टोफर एक्का शौच के लिए घर से बाहर गए थे, तभी हाथी ने उन्हें पटक-पटक कर मार डाला। अजय मिंज पुआल लेकर आ रहे थे, तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इमिल बा भी हमले में घायल हुए हैं और उनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। घटना के बाद एंबुलेंस से घायल अजय और क्रिस्टोफर को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने क्रिस्टोफर को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल है, क्योंकि हाथी अभी भी आसपास के इलाके में घूम रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हाथी पहले भी कई किसानों की फसलें बर्बाद कर चुका है। लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा के इंतजाम करने और हाथी को वहां से हटाने की मांग की है। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की गयी है।
इस मामले पर DFO बेलाल अहमद ने बताया कि वन विभाग की टीम इलाके में हाथी पर नजर बनाए हुए है। जल्द ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगली हाथी से छेड़छाड़ न करें और सतर्क रहें।