द फॉलोअप डेस्कः
लोहरदगा जिले के भंडारा थाना क्षेत्र के हाटी कुंबाटोली गांव में एक युवक को हाथी ने पटक कर मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक हाथी को भगाने के लिए पटाखा फोड़ रहा था इस दौरान हाथी को गुस्सा आ गया और उसने युवक की पटक-पटक कर जान ले ली। घटना सोमवार की देर शाम की है। मृतक युवक का नाम गणेश उरांव है। उसने सोचा कि पटाखा फोड़ने से हाथी डरकर जंगल की ओर भाग जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उल्टा हाथी भड़क गया। घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, भंडारा बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा सहित कई आला अधिकारी गांव पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः- ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी
अधिकारी भी छत पर छिपे रहे
हाथियों का डर लोगों में इस कदर समाया है कि अधिकारियों ने हाथी के झुंड को देखा तो जान बचाने के लिए ग्रामीणों की घर के छत पर कई घंटे तक छिपे रहे। सोमवार की शाम भी हाथी कुछ दूर गए तभी अधिकारी छत से नीचे उतरे और अपने कार्यालय गए। हाथी गांव के आसपास घूम रहा है। हाथियों ने अब तक 5 लोगों की जान ले ली है। हालांकि वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल भगाने में जुटी है हाथी की वजह से लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। कई लोगों का घर भी तोड़ दिया है। कईयों का फसल भी रौंदकर बर्बाद कर दिया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT