logo

ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी

ed_office6.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ED की टीम मंगलवार यानि आज सुबह से ही ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम (Engineer-in-Chief of Rural Development Department Virendra Ram) के घर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी वीरेंद्र राम के रांची के अशोकनगर,सिरसा,सिवान जमशेदपुर और दिल्ली स्थित ठिकानों पर एक साथ रेड करने पहुंचे। इस दौरान सीआरपीएफ के जवान ठिकानों के बाहर तैनात हैं। ईडी को उनके घर से महंगी गाडियां समेत अकूत संपत्ति के सुराग जुटाए। इसके साथ ही वीरेंद्र राम के यहां से छापेमारी में ईडी को 1.50 करोड़ से अधिक के जेवरात मिले है।


आय से अधिक संपत्ति जांच का मामला एसीबी में विचाराधीन
बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य प्रभारी अभियंता प्रमुख विरेंद्र राम को पद से हटाने जाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की गई है। एसीबी में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी इंजीनियर को ग्रामीण विकास विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है। वीरेंद्र राम पर आय से अधिक संपत्ति जांच का मामला एसीबी में चल रहा है। वीरेंद्र राम की अवैध संपत्ति का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उनके घर से 2 करोड़ 45 लाख रुपए मिली थी। उनकी पत्नी राजकुमारी जुगसलाई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी। वीरेंद्र राम ने अपनी अवैध कमाई से जमशेदपुर के सोनारी में अपार्टमेंट, मानगो के ग्रीन वाटिका में दो डुप्लेक्स खरीदी है। साथ ही उन्होंने रांची ,पटना तथा सिवान के मैरवा में करोड़ो की अवैध संपत्ति अर्जित की है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT