logo

26 को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी फिर करेगी पुछताछ, अधिवक्ता हिमांशु मेहता को भी भेजा गया समन

WhatsApp_Image_2023-06-20_at_8_29_29_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क रांची
बिरसा मुंडा कारा में बंद कई आरोपियों को विशेष लाभ तो नहीं मिल रहा, अगर मिल रहा है तो किसके कहने पर इस बात की जांच को लेकर एक बार फिर से बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर को ईडी ने बुलाया है। ये पुछताछ एयरपोर्ट रोड सिथित ईडी कार्याल में होगा। इसको लेकर ईडी ने उन्हे समन जारी किया है। ईडी ने अधिवक्ता हिमांशु महतो को भी पुछताछ के लिए 28 जून को अपने दफ्तार बुलाया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी दो बार ईडी ने जेल अधीक्षक को समन जारी कर पुछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन ईडी के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देने वाली याचिका का हवाला देकर वे पेश नहीं हुए। आपको बता दें कि इससे पूर्व 5 दिसंबर को पुछाताछ में वे शामिल हो चुके हैं। 

जेल का फुटेज से खुलेगा राज?
ईडी का आरोप है कि अवैध खनन घोटाले और मनी लॉड्रिंग मामले में जेल में बंद आरोपियों को विशेष लाभ दिया गया। इसको लेकर ईडी ने जेल का सीसीटीवी फुटेज मांग ता, लेकिन ईडी के इस आग्रह को जेल अधीक्षक ने कोर्ट में चुनौती दी और सीसीटीवी फुटेज सौंपने से मना कर दिया। आखिरकार ईडी कोर्ट ने जेल अधीक्षक को सीसीटीवी फुटेज सौपने का आदेश दिया। ईडी अधिकारियों का कहना है कि जेल मैनुअल का उल्लंघन कर इन आरोपियों को सुविधा प्रदान की गई। इतना हीं ये आरोपी मोबाइल का भी इस्तेमाल लगातार कर रहे थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : 
https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N