द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी। इसके लिए ईडी ने इजहार अंसारी को समन किया है। उसे 22 जून को रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है। बताते चलें कि कि बीते तीन मार्च को हजारीबाग के पेलावल स्थित मिल्लत कॉलोनी में इजहार के घर पर ईडी ने करीब 22 घंटे तक छापेमारी की थी। इस दौरान 3 करोड़ से अधिक रुपए कैश बरामद हुए थे। बताया जा रहा है कि इजहार के द्वारा पूजा सिंघल के करीबी सीए को कोयले की कट मनी पहुंचाई जाती थी। पूजा सिंघल ने वसूली के लिए अपने कुक अमित के नंबर पर बनाया था फेसटाइम आईडी।
शेल कंपनियों के दस्तावेज को हासिल करने में जुटी ईडी
बताया जा रहा है कि इजहार अंसारी के नाम पर 12 से अधिक शेल कंपनियां हैं। इन्हीं कंपनियों के नाम पर कोयला तस्करी के पैसों को हवाला के जरिए इधर-उधर किया जाता रहा है। कहा जा रहा है कि ईडी की टीम इजहार अंसारी की सभी शेल कंपनियों के दस्तावेज को हासिल कर जांच में जुटी है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N